किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
मोबाइल से किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे चढ़ाएं?
![]() |
गाना में अपना फोटो कैसे लगाएं |
हेलो दोस्तों मैं आज आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि कैसे किसी भी गाना में अपना फोटो कैसे लगाएं|
आपने कई गाना में किसी वेबसाइट का नाम या कोई एल्बम देखे होंगे तो आपका भी मन किया हुआ होगा कि क्यों ना मेरा भी फोटो इस तरह गानों में दिखे अक्सर यह सभी काम जैसे गाना पर फोटो चढ़ाना, गाना को एडिट करना एवं गाना को मिक्सिंग करना DJ नाम चढ़ाना यह सभी काम कंप्यूटर से किए जाते हैं तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं
मैं यहां पर आपको मोबाइल से कैसे किसी भी गाना पर अपना फोटो चलाएं इसके बारे में मैं बताएंगे, तो आज आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से जान जाएंगे कि कैसे किसी भी गाना पर अपना फोटो लगाएं आपको बस हमारे द्वारा बताएं गए स्टेप को फॉलो करना है आप बिल्कुल आसानी से सीख जाएंगे कि किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे लगाएं तो देर किस बात की स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाएं|
मोबाइल से किसी भी गाना पर अपना फोटो लगाने के लिए क्या क्या जरूरी है?
उत्तर:- आपको बस दो चीजों का जरूरत पड़ेगी 1. Android मोबाइल2. Album Art Changer Apps(Android Application)
Album Art Changer Apps आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाएंगे यह एक फ्री Android सॉफ्टवेयर है आप इसे Google Play Store से इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के लिए Play Store में सर्च करें Album Art Changer सबसे पहले जो आएगा उस को इंस्टॉल कर लें या फिर हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले
Install Album Art Changer
Step 1. Album Art Changer को इंस्टॉल करें
Step 2. अब Album Art Changer को Open करें, उसके बाद किसी भी गाना को चुने जिसको आप एल्बम चेंज करना चाहते हैं|
Step 2:- Edit Button पर Click करें।
Step 3:- अब इसके बाद Chosse From Gallery पर Click करें, उसके बाद अपने Gallery से Photo चुन लें।
अब अापका काम हो चुका है।
अब आपका गाना में अपना फोटो लग चुका है!
अगर अाप गाना के नाम और Album Name Change करना चाहते हो तो अाप Edit Tags पर Click करके कर सकते हैं।
कैसा लगा आप की हमारी यह पोस्ट हमें कमेंट करके जरूर बताएं आज की पोस्ट में आपने सीखा की किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
मोबाइल से किसी भी गाना पर अपना फोटो कैसे चढ़ाएं?
* आपको हमारी यह पोस्ट भी बहुत अच्छी लगेगी इसे भी जरूर पढ़ें
Very nice article, keep up the good works. Thanks for sharing..
ReplyDeleteTech Hindi Post
Thanks Bro..
Deleteइसी तरह आप लोग हमें सपोर्ट करते रहे|
Thanks Bro..
ReplyDeleteThanks for sharing such a good information
ReplyDeleteThanks for support me
Delete