Top 5 Photo Editing Apps For Android In Hindi (Best Photo Editor)
Top 5 Photo Editing Apps For Android In Hindi
Top 5 Photo Editor Tool For Android In Hindi
Best Photo Editing Apps
हेलो दोस्तों आप सभी को हिंदी रियल हेल्प डॉट कॉम पर स्वागत है आज की पोस्ट में हम सभी जानेंगे top 5 photo editing application , Best Photo Editing Apps For Android बारे में जानकारी।
आजकल फोटो खींचना सेल्फी लेना आम बात हो गई है आजकल हर कोई सेल्फी लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड के और फैमिली के साथ शेयर करते हैं आप ने सोशल मीडिया पर जरूर देखे होंगे फोटो एडिट किया हुआ फोटो का बैकग्राउंड चेंज किया हुआ तथा फोटो को अधिक आकर्षक किया हुआ जो कि देखने में बहुत ही सुंदर लगता है देखने में बहुत ही अच्छा लगता है फोटो का बैकग्राउंड चेंज किया हुआ यह हमें बहुत ही पसंद है जो की photo editing apps के द्वारा है।
Photo Editing Apps के द्वारा हम फोटो का बैकग्राउंड change, effect, colour effect, text add, hair colour change, hair style change और भी बहुत सारे इफेक्ट तथा editing कर सकते हैं।
Google Play Store पर बहुत सारे फोटो एडिटिंग एप्स उपलब्ध है परंतु इसमें हमें यह पता नहीं चलते हैं कि कौन ऐप्स सही है कौन एप्स ज्यादा बेस्ट है, कौन ऐप्स ज्यादा सहायता करता है फोटो एडिटिंग करने में तथा कौन ऐसा ऐप है जिसमें हम बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं, हेयर स्टाइल चेंज कर सकते हैं। यह सभी की जानकारी हमें मालूम नहीं होते हैं ऐसे में हमें सभी फोटो एडिटिंग एप्स को 1-1 बार उपयोग करना होगा तब हमें इसका सही जानकारी पता होगा कि कौन सा ऐप्स किस काम के लिए है तथा किसमें फोटो एडिटिंग की फ्यूचर ज्यादा है।
ऐसें में Play Store पर बहुत सारे फोटो एडिटिंग एप्स उपलब्ध है सभी को चेक करने में हमें बहुत डाटा पैक खत्म होगा तथा समय भी बहुत लगेगा इसीलिए मैं यहां पर आपको टॉप 5 फोटो एडिटिंग एप्स के बारे में जानकारी दिए हैं जिसके द्वारा आप एक बेहतर फोटो एडिट कर सकते हैं बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं और भी बहुत सी फ्यूचर है जो कि आप की एप्लीकेशन उपयोग करके जान जाएंगे।
Top 5 Photo Editing Apps For Android
1. Photo Lab
2. PicArt
3. Snapseed
4. Teleport
5. Air Brush
1. PhotoLab
Photolab एक Online Photo Editing एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन में फोटो एडिटिंग करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है इसमें आपके फोटो auto फेस कटिंग हो जाता है इस एप्लीकेशन में आपको बहुत सारे फोटो Editing Theme मिलते हैं जो कि फोटो एडिट करने के लिए किया जाता है Theme में पहले दिखाया रहता है कि आपका फोटो किस तरह से दिखेगा । इस एप्लीकेशन में आप अपने फोटो का बैकग्राउंड कलर और टेक्स्ट लिख सकते हैं साथ ही अपने फोटो को Gif फाइल में भी सेव कर सकते हैं और भी कई तरह के फ्यूचर इसमें Add है जो कि आप इस Application को उपयोग करके जान लेंगे।
हमारे नीचे दिए गए इस स्क्रीन शॉट को देखकर आप समझ सकते हैं कि यह फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन कैसा है और क्या-क्या फ्यूचर हो सकता है।
अंतिम में जब हमारा फोटो एडिट करके तैयार हो जाता है जब हम इसे सेव करते हैं लास्ट में हमें फोटो लैब का Logo लग जाता है हमारे फोटो में इसे हटाने के लिए आप इस एप्लीकेशन को खरीद सकते हैं या फिर उस Logo पर क्लिक करके उस लोगों को हटा सकते हैं इसके लिए आपको Logo पर सबसे पहले क्लिक करना होगा उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस एप्लीकेशन को खरीदना चाहते हैं तो आप NO पर क्लिक करें इसके बाद एक Popup फिर खुलेगा इसमें बोला जाएगा कि आप Ads देखकर इस लोगों को हटाना चाहते हैं तो आप Yes पर क्लिक करें इसके बाद 14 सेकेंड का एक वीडियो प्ले होगा इसके बाद आप बैक बटन या X पर क्लिक करें अब आपके फोटो से PhotoLab का Logo रिमूव हो चुका है।
2. PicArt
पिक आर्ट photo editing application एक फेमस फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर में आपको सारे फ्यूचर मिलेंगे यह एक प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग एक अच्छा फोटो एडिट करने में तथा बैनर बनाने का उपयोग किया जाता है इतना ही नहीं पिक आर्ट से आप Logo ही क्रिएट कर सकते हो यह सॉफ्टवेयर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों काम करता है ऑफलाइन में कुछ फ्यूचर काम नहीं करेंगे और ऑनलाइन में सभी फ्यूचर काम करेंगे
PicArt Photo Editing Application Ke Future
College Maker, Paint ,Photo Edit, add photo.
amazing features PicsArt includes tools to create cutouts, crop, stretch, clone, add text & adjust curves. artistic photo filters (including HDR), frames, backgrounds, borders, callouts & more.
100+ fonts, creating memes. powered effects.
3. SnapSeed
यह फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर Google के द्वारा डेवलप किया हुआ है और आपको तो पता हि होगा Google का कोई भी प्रोडक्ट खराब नहीं होता है। या फोटो एडिटिंग ऐप्स बहुत ही बढ़िया है तथा बहुत सारे फ्यूचर भी इसमें हैं इस फोटो एडिटिंग का उपयोग मुख्यतः फोटो इडिट सेल्फी एडिट करने में किया जाता है। इस photo editing apps से आप प्रोफेशनल फोटो एडिट कर सकते हैं इसमें बहुत सारे फ्यूचर है जो कि आप एप्स का उपयोग जान जाएंगे।
Snapseed photo editing apps के बारे में इस स्क्रीन शॉट में आप देख कर समझ सकते हैं।
अगर आप Snapseed Photo Editor से Photo Edit करना सीखना चाहते है तो आप यह Video देखें आपको पूरा Process समझ में आ जायेगा।
यह video देख कर आप Professional Photo Edit कर सकते हैं।
Snapseed photo editing apps के कुछ स्क्रीन शॉट Photo Editing करते हुए।
4. TelePort
यह फोटो एडिटिंग एप्स बहुत बढ़िया है। इस फोटो एडिटिंग एप्स में मुख्यता फोटो का बैकग्राउंड तथा बाल का रंग बदल (Hair Colour change ) होता है । इस फोटो एडिटिंग का खास बात यह है कि इसमें ऑफलाइन ही सबीं काम हो जाते हैं। इस फोटो एडिटिंग ऐप में आपका फोटो का फेस auto कटिंग हो जाता है और बैकग्राउंड भी चेंज हो जाता है आप अपने अनुसार भी बैकग्राउंड लगा सकते हैं तथा बाल का रंग भी बदल सकते हैं यह सभी फ्यूचर इसमें ऑफलाइन होते हैं जो कि आप पहले फोटो लैब एप्स के बारे में जाना था उसमें आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ी थी इसमें आपका इंटरनेट का कोई जरूरत नहीं है पर फोटो लैब से कम Futures इसमें हैं।
Teleport Photo Editing Apps के कुछ ScreenShort
Photo Editing करते हुए
5. AirBrush
AiBruus photo editing apps भी सही है इसमें भी आप बढ़िया फोटो एडिट कर सकते हैं इसमें भी बहुत सारे फ्यूचर है फोटो एडिटिंग टूल है इन सभी टूल की सहायता से आप फोटो एडिट कर सकते हैं। यह offline photo editing software हैं।
airbrush photo editing के screenshot
यह सभी फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको Google Play Store पर मिल जाएंगे आप Google Play Store पर फोटो एडिटिंग एप्स का नाम लिखें और सर्च करके इसे डाउनलोड कर ले या हमारे दिये हुए Link से भी Download कर सकते हैं।
कैसा लगा आप की हमारी यह पोस्ट हमें कमेंट करके जरूर बताएं आज की पोस्ट में आपने सीखा की Top 5 Photo Editing Apps For Android In Hindi,Top 5 Photo Editor Tool For Android In Hindi,Best Photo Editing Apps (Software) के बारे मे जानकारी ।
माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
ReplyDeleteलेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है.
mast hai jee
ReplyDeleteThank You Bihari Kumar
Delete